top of page
  • Writer's pictureJ P Maithani

उत्तराखंड में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए एकत्र हुवे दिल्ली-एनसीआर में युवक

IIT Delhi में कल ६ April (शनिवार) को टीम ट्रैन्स्फ़ॉर्मिंग उत्तराखंड education ग्रूप ने दिल्ली में रह रहे युवाओं को एकत्र करके mentorship programme का orientation दिया.जिसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के गाँवो में पढ़ाई कर रहे युवकों को मेंटोरशिप programme के तहत कैसे mentoring दी जाय,


कैसे पूरे उत्तराखंड के हर बच्चे को एक मेंटॉर मिले जो उसे एक दोस्त की तरह guide करे, motivate करे, inspire करे और उसके साथ हमेशा खड़ा रहे...


कीर्ति डाँगवाल, भुवन चतुर्वेदी और देव भंडारी के नेतृत्व में यह programme IIT-Delhi में किया गया. जहाँ mentors को programme की सूचना ke साथ पहाड़ में गाँव में जाकर कैसे पूरा event organise होगा उसकी भी information दी गयी..


अब यह मेंटॉर को training दी जाएगी और उसके baad इन्हें Mentee assign किए जायेंगे.


इस तरह team transforming uttarakhand education अपने नए सत्र आग़ाज़ करने के लिए तय्यार है.


अगर आप हमारी इस मुहिम से जुड़ना चाहते है या कुछ सुझाव /प्रश्न है तो सम्पर्क करे


कीर्ति डाँगवाल:+91 88000 91412

भुवन चतुर्वेदी:+91 78385 32846

देव भंडारी:91-8080007600


हार्दिक धन्यवाद


Team transforming uttarakhand education


7 views0 comments

Recent Posts

See All
bottom of page